खाकी हुई शर्मसार: गाजियाबाद में कुंडल झपटकर भाग रहा पुलिस का सिपाही गिरफ्तार, भीड़ ने पकड़कर की धुनाई
गाजियाबाद। जनपद के शालीमार गार्डन इलाके से कानून के रक्षक के ही भक्षक बनने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ बाजार में खरीदारी कर रही एक महिला के कान से कुंडल झपटकर भाग रहे दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बाजार में सरेराह झपट्टा
-
जनता की मुस्तैदी: महिला के शोर मचाते ही बाजार में मौजूद लोग सक्रिय हो गए। लोगों ने बाइक सवार का पीछा किया और उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया।
-
आरोपी की पहचान: पकड़े गए युवक की पहचान 31 वर्षीय सौरभ चौधरी के रूप में हुई है। वह दिल्ली का निवासी है और दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है।
नशे की लत और पारिवारिक तनाव का दिया हवाला
पुलिस हिरासत में आरोपी सिपाही ने जो कहानी सुनाई, वह विभाग के लिए भी चिंता का विषय है। पूछताछ में उसने बताया कि वारदात के वक्त वह नशे की हालत में था।
"सौरभ को अपने पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से पुलिस में नौकरी मिली थी। उसने बताया कि करीब एक साल पहले पत्नी से तलाक होने के बाद वह मानसिक तनाव में रहने लगा और उसे शराब की लत लग गई।"
गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक पुलिसकर्मी का इस तरह की आपराधिक घटना में शामिल होना पुलिस विभाग की छवि पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
