मध्यप्रदेश: प्रेम-प्रसंग में शादी करने पर लड़की वालों ने चलाई गोली, बाइक में लगाई आग
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में प्रेम विवाह को लेकर उपजे विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है। लहार अनुभाग के रावतपुरा सरकार थाना क्षेत्र के टोला गांव में लड़की के परिजन ने एक दंपति को घेरकर न केवल हवाई फायरिंग की, बल्कि उनकी बाइक में आग भी लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति को सुरक्षित बाहर निकाला।
आरोप है कि हमलावरों ने घर के बाहर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी और बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी गई। घटना की सूचना पर तत्काल रावतपुरा सरकार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घर के अंदर फंसे पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा और पीड़ित से शिकायती आवेदन लिया। बताया जा रहा है कि करीब छह महीने पहले गांव की एक युवती ने फरियादी के बेटे से प्रेम विवाह किया था। इसी बात को लेकर गांव के कुछ लोगों में नाराजगी बनी हुई थी, जो इस घटना की वजह बताई जा रही है।
पीड़ित स्वामी शरण दुबे ने बताया कि उन पर जानलेवा हमला किया गया। वह और उनकी पत्नी किसी तरह घर के अंदर छिपकर अपनी जान बचा सके। हमलावरों ने उनकी बाइक जला दी। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
इसी बीच रावतपुरा सरकार थाना प्रभारी कमलकांत दुबे ने आज बताया कि फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल पर जली हुई बाइक मिली है। दंपति को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द मामला दर्ज किया जाएगा।
