फतेहाबाद: ठगों ने बेटे को डकैती-मर्डर में फंसाने की धमकी देकर 1.40 लाख रुपये हड़पे
फतेहाबाद। बेटे के डकैती और मर्डर केस में फंसाने की बात कहकर साइबर ठगों ने जाखल के एक व्यक्ति से एक लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति जाखल के पार्षद विक्रमजीत सिंह का पिता है। जब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने इस बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने गुरूवार को अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी शिकायत में नई बस्ती जाखल निवासी विक्रमजीत सिंह पुत्र राजकुमार ने कहा है कि वह जाखल मण्डल से मौजूदा पार्षद है। उसका छोटा भाई हर्षदीप पटियाला में एक मेडिकल पर काम करता है।
शिकायकर्ता ने कहा कि डर के चलते उसके पिता ने पैसे देने के लिए हां कह दिया और किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताया। उसके बाद उसके पिता ने एसबीआई बैंक खाते से उन लोगों द्वारा दिए गए खाते में एक लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पार्षद विक्रमजीत ने बताया कि इसके बाद उसके पिता ने उसे इस बारे में बताया। इस पर उन्होंने हर्षदीप के साथ बात की तो उसने बताया कि उसके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है। पार्षद ने बताया कि इस पर उन्हें पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ साइबर फ्रॉड करते हुए एक लाख 40 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की है। इस पर उसने इस बारे में नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
