वीडियो में देखा जा सकता है कि डीसीपी ने थाने में मौजूद एक दारोगा से सरकारी पिस्टल दिखाने और खोलने के लिए कहा, लेकिन जिस दारोगा पर गंभीर अभियानों और एनकाउंटर का जिम्मा होता है, वह बार-बार कोशिश के बावजूद पिस्टल खोलने में असफल रहा। मौके पर मौजूद अधिकारी भी इस स्थिति में असहज नजर आए।