नोएडा: शेयर मार्केट फ्रॉड मामले में 35 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार
नोएडा। शेयर मार्केट में निवेश कर दुगुना लाभ कमाने के नाम पर पूरे देश में लगभग 35 करोड रूपए से ज्यादा की धोखाधड़ी व ठगी करने वाले चाइनीज साइबर ठगों से जुड़े 1 अभियुक्त को आज थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के 4 अन्य साथियों को हैदराबाद और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा एक वादी को शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने के नाम पर पूरे देश में लगभग 35 करोड रूपए से ज्यादा की ठगी करने वाले चाइनीज साइबर ठगों से जुड़े अभियुक्त सुधाकर गर्ग पुत्र ईश्वर सिंह गर्ग को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि एक वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर बीते दिनों धारा 318(4), 319(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट में पंजीकृत किया गया था, जिसमें साइबर अपराधी द्वारा वादी को शेयर मार्केट मे इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने के नाम पर 12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गयी। उन्होंने बताया कि विवेचना मे त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी में लिप्त संदिग्ध बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल 2 सह अभियुक्त को मुंबई पुलिस तथा 2 सहअभियुक्त को हैदराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्त/खाताधारक सुधाकर गर्ग ने पूछताछ में बताया कि उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति राशिद खान उर्फ लकी से हुई थी। राशिद खान उर्फ लकी द्वारा उसे जीएसटी फर्म एवं करंट बैंक खाते खुलवाने के लिए बताया गया, जिसके उपरांत खाताधारक को मुंबई बुलाया गया। राशिद खान उर्फ लकी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खुलवाए गए विभिन्न बैंक खातों में साइबर फ्रॉड से प्राप्त धनराशि ट्रांसफर कराता था। धोखाधड़ी में प्रयुक्त बैंक खातों में आई धनराशि के एवज में अभियुक्तों द्वारा 7 से 10 प्रतिशत राशि नकद प्राप्त की जाती थी, जबकि खाताधारक को 1 से 3 प्रतिशत के अनुपात में लाभ दिया जाता था। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी तथ्य सामने आया है कि अभियुक्त लगभग एक वर्ष से साइबर अपराधों में संलिप्त है तथा उसके कुल 5 बैंक खातों का उपयोग अपराध में किया गया है। एनसीआरपी पोर्टल पर अब तक इन बैंक खातों के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों से कुल 37 शिकायतें दर्ज पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
