नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से बुधवार को विकास भवन सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की। इस मौके पर उन्होंने जनपद के वरिष्ठ पेंशनर्स आरएन चौधरी आयु 92 वर्ष, राजेश पांडेय आयु 87 वर्ष, कृष्णपाल सिंह आयु 97 वर्ष, महेश प्रसाद आयु 93 वर्ष तथा हरीश चन्द्र अग्रवाल आयु 87 वर्ष को फूल माला एवं शाॅल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के वरिष्ठ पेंशनर्स से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशनर्स से संबंधित सभी प्रकरणों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पेंशनर्स से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा शासकीय सेवा में दिए गए अमूल्य योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि पेंशनर दिवस में प्रस्तुत सभी समस्याओं का संबंधित विभागों के माध्यम से समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी शिखा गुप्ता द्वारा पेंशन दिवस के महत्व एवं उसके उद्देश्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पेंशन दिवस का आयोजन शासकीय सेवाओं में वर्षों तक निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से अपनी सेवाएं देने वाले पेंशनरों के सम्मान तथा उनके हितों की रक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर्स ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय शासकीय सेवा में समर्पित किया है और उनके अनुभव व योगदान शासन के लिए अमूल्य हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन केवल एक वित्तीय सहायता नहीं, बल्कि शासकीय सेवाओं में दिए गए उनके दीर्घकालीन योगदान का सम्मान है।
पेंशनर दिवस के दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुराज सिंह चैहान एवं अन्य पेंशनर्स द्वारा इनकम टैक्स, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान, आर्म्स लाइसेंस नवीनीकरण, पेंशन निर्धारण, शिक्षा विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों सहित अन्य विभिन्न समस्याएं संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की गईं। इन सभी विषयों पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, पेंशनर्स द्वारा आठवें वेतन आयोग में पूर्व पेंशनर्स को भी सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, एसीएमओ डॉ हरिमोहन गर्ग, वरिष्ठ लेखाकार शरद रस्तोगी, राजीव त्यागी, शिल्पी शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।