मुज़फ्फरनगर में SSP की पत्नी नीलम राय ने किया नेत्र शिविर का उद्घाटन, 150 बच्चों की आंखों की हुई जांच
मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइंस स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य को समर्पित एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब स्टार्स मुजफ्फरनगर एवं मुजफ्फरनगर आई रिलीफ सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्कूल के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की आंखों की सघन जांच की गई।
इस अवसर पर मुजफ्फरनगर आई रिलीफ सोसाइटी के चिकित्सकों ने बच्चों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की बारीकी से जांच की। जिन छात्र-छात्राओं में दृष्टि दोष पाए गए, उन्हें आवश्यक परामर्श के साथ-साथ चश्मे और आगे के उपचार के लिए मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ, प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा, रोटरी क्लब स्टार्स से मनीष जैन, अनघ सिंघल, गन्धर गौतम जैन सहित विद्यालय स्टाफ और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
