मुज़फ्फरनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, कार्ड बांटते युवक की दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। जिस घर में शहनाइयों की गूंज सुनाई देने वाली थी और जहां शादी की रस्में जोर-शोर से चल रही थीं, वहां नियति के क्रूर प्रहार ने खुशियों को मातम में बदल दिया। क्षेत्र के गांव टांडा माजरा निवासी एक युवक की बागपत जिले में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपनी ही शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने रिश्तेदारों के घर जा रहा था। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और शादी की तैयारियां चीख-पुकार में तब्दील हो गईं।
मृतक नितेश अपने चार भाई-बहनों में चौथे नंबर का था। उसके बड़े भाई की शादी पहले ही हो चुकी थी और अब नितेश के सिर पर सेहरा सजने वाला था। घर में मां उषा, भाई हरीश, शनि, अंकुर और बहन ऋतु सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में जिस घर से बारात जानी थी, वहां अब सांत्वना देने वालों का हुजूम उमड़ा हुआ है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
