मुरादाबाद: मुठभेड़ में गोकशी के दो आरोपित गिरफ्तार..दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना पुलिस ने शनिवार तड़के गोकशी के दो आरोपितों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वही, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपितों के दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
पकड़े गए आरोपितों में एक मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र का निवासी है और दूसरा आरोपित अमरोहा जनपद के थाना डिडौली क्षेत्र का रहने वाला है। इनके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस गोकशी करने के उपकरण और एक वैगनआर कार बरामद हुई है। वही अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपितों के दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक (देहात) कुंवर आकाश सिंह ने शनिवार काे बताया कि थाना बिलारी पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार में चार लोग आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस काे देखकर चालक ने कार राेकने की बजाए तेज गति से बढ़ाकर भगाने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया ताे बदमाशाें ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार सवार मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम सिरसखेड़ा निवासी सेबू और अमरोहा जनपद के थाना डिडौली क्षेत्र के ग्राम ककराली माफी निवासी आसिफ को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर कार में सवार उनके दो साथी थाना मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम सिर्फ खेड़ा निवासी राजा और दूल्हा उर्फ नावेद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 14 दिसंबर की रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर में उन्होंने गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दाेनाें काे जिला कारागार भेज दिया गया।
