मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने शराब के ठेकों में चोरी करने वाले एक बाप-बेटे की जोड़ी को दबोच लिया है। यह जोड़ी चोरी में इतनी माहिर है कि बेटा अपने पिता से भी ज्यादा शातिर साबित हुआ है। 12 साल की उम्र में ही इस शातिर बालक ने छह बार जेल की हवा खा चुकी है।
पुलिस के अनुसार, यह बाप-बेटा नोएडा में किराए के मकान में रहते हैं और मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुजफ्फरनगर में शराब के ठेकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। हाल ही में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक शराब की ठेके में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें गल्ले से कैश और अन्य सामान ले लिया गया।
शहर कोतवाली के सीओ सिटी सिद्वार्थ के. मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक बेटा, मासूम चेहरे के बावजूद, बेहद शातिर है और कई बार काउंसलिंग के बावजूद चोरी की आदत पर काबू नहीं पाया जा सका।
पिता-बेटे की इस जोड़ी की हरकतें स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं, खासकर यह देखते हुए कि वे शराब के ठेकों को निशाना बनाते हैं। फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।