मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में 9 चोरी की बाइक और अवैध शस्त्र बरामद
मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात शहाबुद्दीनपुर रोड पर जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी दो बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में एक बदमाश अंकित धीमान घायल हो गया जबकि उसका साथी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अस्पताल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से दुपहिया वाहन चोरी करते हैं और चोरी की मोटरसाइकिलों को ओने-पोने दामों में बेचकर पैसा कमाते हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद नौ मोटरसाइकिल में से कुछ हाल ही में शहर कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई थीं।
सीओ सिटी सिद्वार्थ के. मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई रैंडम चेकिंग अभियान के दौरान हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस आगामी कार्रवाई के तहत आरोपियों के निशानदेही पर बरामद बाकी मोटरसाइकिलों को भी रिकवर कराएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
यह मुठभेड़ और बड़ी रिकवरी पुलिस के वाहन चोरी और अवैध शस्त्र तस्करी के खिलाफ सतत प्रयासों का परिणाम है।
देखें पूरा वीडियो...
