नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में थार से स्टंट दिखाना एक रईशजादे को भारी पड़ गया। पुलिस ने रईशजादे को हिरासत में ले लिया और थार को सीज कर दिया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा0 मंजूनाथ टीसी के अनुसार आज देर शाम को हल्द्वानी-नैनीताल राजमार्ग पर एक थार चालक द्वारा खतरनाक स्टंट दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
पुलिस के संज्ञान में आते ही उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थार चालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए। इसके बाद थार चालक की तलाश शुरू कर दी गई।
आखिरकार आरोपी ब्रह्मजोत सिंह निवासी उदयपुर दौलतपुर, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल को खोज निकाला गया तथा आम जनता की जान जोखिम में डालने के आरोप में हिरासत में ले लिया।
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। वाहन को जब्त कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।
डा0 मंजूनाथ के अनुसार हुड़दंग, अराजकता और स्टंटबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।