असम में हुई रेल दुर्घटना को लेकर रेलवे की सफाई, लोको पायलट को दी थी सावधानी बरतने की सलाह
नयी दिल्ली । असम के होजाई में शनिवार सुबह सैरांग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत के मामले में रेलवे ने स्पष्टीकरण दिया है कि हाथियों की आवाजाही के बारे में जानकारी मिलने पर लोको पायलटों को सतर्कता के साथ आगे बढ़ने और पटरियों पर हाथियों की मौजूदगी की स्थिति में रुकने के लिए तैयार रहने की सलाह दी जाती है और इस मामले में भी ऐसा किया गया था।
इस बीच पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता कपिंजल किशोर शर्मा ने कहा कि यह दुर्घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत जमुनामुख-कामपुर खंड पर देर रात 2:17 बजे हुई। उन्होंने बताया कि लुमडिंग रेंज वन अधिकारी द्वारा पहले जारी किया गया एक सावधानी आदेश एक अलग स्थान का संकेत देता प्रतीत होता है। लुमडिंग रेंज के वन अधिकारी जेकोलिन टेरोनपी ने 19 दिसंबर को लिखे एक पत्र में कहा था कि हाथियों का एक झुंड शाम करीब 5:08 बजे लमसाखांग (एलकेजी) और हबाईपुर (एचडब्ल्यूएक्स) के बीच रेलवे केएम पोस्ट 166/8-171/3 और 174/4-6 के पास देखा गया था।
पत्र में रेलवे अधिकारियों से निर्दिष्ट हिस्सों में जंगली हाथियों की संभावित आवाजाही के कारण सावधानी बरतने और ट्रेन की गति को प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया गया था।
शर्मा ने कहा कि यह घटना ऐसे स्थान पर हुई जो निर्दिष्ट हाथी गलियारा नहीं है। उन्होंने कहा, "हाथियों के झुंड को देखकर लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाए लेकिन हाथी ट्रेन से टकरा गए। कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है या चोट नहीं आई है।"
उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र गुवाहाटी से लगभग 126 किमी दूर है। संभागीय मुख्यालय के अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत ट्रेनें पहले से ही मौके पर मौजूद हैं। एनएफ के महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, रेलवे और लुमडिंग के मंडल रेल प्रबंधक भी घटनास्थल पर पहुंचे।
शर्मा ने कहा, "प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को अन्य डिब्बों में उपलब्ध खाली बर्थों पर अस्थायी रूप से समायोजित किया गया है। प्रभावित डिब्बों को अलग करने के बाद पटरी से उतरी ट्रेन सुबह 6-11 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई है। एक बार ट्रेन गुवाहाटी पहुंच जाएगी, तो प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे और ट्रेन अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी।"
