मुज़फ्फरनगर में किसानों ने RDF ट्रकों को रोकर प्रदूषण के खिलाफ किया प्रदर्शन
मुज़फ्फरनगर। बढ़ते प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी खतरों के खिलाफ ग्रामीण और किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। बाहरी प्रदेशों से फैक्ट्रियों में जलाने के लिए लाए जा रहे कचरे के विरोध में किसानों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। भोपा रोड पर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले किसानों ने RDF से भरे ट्रकों को रोककर विरोध जताया।
धरने पर बैठे किसानों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कचरे के ट्रक जनपद में बिना अनुमति कैसे प्रवेश कर रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि अगले एक घंटे में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता और कचरे के निस्तारण को लेकर ठोस आश्वासन नहीं देता, तो पकड़े गए ट्रकों को जिलाधिकारी कार्यालय ले जाया जाएगा और आंदोलन और तेज किया जाएगा।
धरनास्थल पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे, जिससे किसानों में भारी नाराज़गी देखी गई। जनपद में प्रदूषण को लेकर यह आंदोलन अब प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
देखें पूरा वीडियो...
