मुजफ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक की शामली स्थित गढ़ी पुख्ता शाखा में एटीएम फ्रॉड का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें किसान रियाजत अली के खाते से 12.93 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई। जांच में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है।
हसनपुर निवासी रियाजत अली के खाते में करीब 14 लाख रुपये जमा थे। जब वह बैंक पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से एटीएम के जरिए अलग-अलग दिनों में 12.93 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। हैरानी की बात यह रही कि न तो किसान ने एटीएम कार्ड लिया था और न ही निकासी से संबंधित किसी मोबाइल संदेश की सूचना मिली।
शाखा प्रबंधक विनय दत्त और क्लर्क अरविंद कुमार को बैंक प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। वहीं एक अन्य क्लर्क पर विभागीय जांच जारी है और दो बैंक गार्डों को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है। बैंक सचिव राजेश कुमार के निर्देश पर जांच शुरू की गई, जिसमें कर्मचारियों और गार्डों की मिलीभगत की पुष्टि हुई।