मुजफ्फरनगर में पुलिस-शातिर बदमाश की मुठभेड़, चोरी की नियत से निकले दो अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। जनपद की नई मंडी पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से पुलिस ने हाल ही में हुई शराब की दुकान और एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री में चोरी की दो बड़ी वारदातों का सफल अनावरण किया है।
आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त रवि पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जटमुझेडा घायल हो गया, जबकि उसके साथी धर्मेन्द्र उर्फ मोनू को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से 62,200 रुपये की नगदी, सोने की अंगूठी, अवैध असलाह, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही 26 नवंबर को जौली रोड स्थित शराब की दुकान और दिसंबर माह में सरल फर्टिलाइजर फैक्ट्री का ताला तोड़कर नकदी चोरी की थी। एसएसपी ने इस शानदार सफलता के लिए नई मंडी पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
देखें पूरा वीडियो...
