मुजफ्फरनगर। जिले में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने बुढ़ाना-कांधला रोड पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को देख घबरा गया और फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने घेराबंदी कर
जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश
शौकत घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए
सीएचसी बुढ़ाना में भर्ती कराया गया। मौके से पुलिस ने उसकी
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 315 बोर देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किए।
बताया जा रहा है कि यह शातिर बदमाश गौ हत्या का आरोपी है और मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और शामली में करीब 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित है।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि युवक मोटरसाइकिल से आते हुए पुलिस चेकिंग देखकर भागा और ट्यूवेल के पास फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसका एक पैर घायल हुआ।
पुलिस का कहना है कि यह मुठभेड़ गौ हत्या के अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है और मामले की आगे की जांच चल रही है।