मुजफ्फरनगर। जिले में देर रात पुलिस ने घुसपैठियों और अवैध रूप से कार्यरत कर्मचारियों की पहचान के लिए व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। सीओ सिटी, सिविल लाइन और शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित स्टील प्लांट, पेपर मिल और एक दर्जन से अधिक औद्योगिक इकाइयों में छापेमारी की।
सत्यापन के दौरान कई फैक्ट्रियों में पंजीकृत मजदूर और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, वहीं कुछ इकाइयों में सुरक्षा सेवाएं देने वाले कर्मियों ने कर्मचारियों के आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। इस पर पुलिस ने संबंधित फैक्ट्री प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी हिदायत दी।
पुलिस ने सभी फैक्ट्री मालिकों और औद्योगिक इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां कार्यरत प्रत्येक श्रमिक और कर्मचारी का जल्द से जल्द पुलिस सत्यापन कराएं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।