सहारनपुर में बीकेयू पथिक ने प्राइवेट हॉस्पिटल में महंगी दवाइयों और किसानों के बकाया भुगतान पर जताया आक्रोश
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन पथिक की मासिक बैठक में प्राइवेट हॉस्पीटलों में चिकित्सकों द्वारा मंहगाई दवाई लिखने पर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा सरकार से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ ही किसानों का बकाया मूल्य दिलाने की भी मांग की।
स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि जनपद सहारनपुर मे प्राईवेट हॉस्पिटल में डाक्टरों द्वारा ऐसी मंहगी दवाईयां लिखी जाती है व एक्सरे व अन्य जांच उनके खुद के लैब पर या उनके बताये अनुसार करानी पडती है। क्योकि दूसरे लैब की रिपोर्ट डाक्टर नही मानते हैं। दवाई केवल उनके निजी मेडिकल स्टोरो से ही मिलती है, जिससे आम जनता परेशान हो रही है ओर खुले आम जनता को लूटा जा रहा है। उन्होंने सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाये। राहुल गुर्जर ने कहा कि जनपद की शुगर मिलो पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है, जिसे शुगर मिल मालिक दबाये बैठे हैं और किसान परेशान हो रहा है।
उन्होंने ब्याज सहित गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र दिलवाये जाने और गन्ना तौल सैंटर पर गडबड़ करने वाले तौल बाबू की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। बैठक के पश्चात किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाने, 60 वर्ष के बाद किसानों व मजदूरों को वृद्धा पेंशन 5 हजार रुपये प्रति माह दिलाने, किसानों का सम्पूर्ण भुगतान होने तक उनके आरसी व बिजली कनेक्शन न काटे जाने, शुगर मिलों से ब्याज सहित गन्ना भुगतन शीघ्र दिलवाने, सहकारी समितियों में यूरिया खाद उपलब्ध कराने, प्राईवेट हॉस्पिटल में डाक्टरों द्वारा मंहगी दवाईयां लिखने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने, हादसो का कारण बन रहे अवैध खनन व ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी, राहुल गुर्जर, प्रशान्त चौधरी, अभिषेक, जोनी मुखिया, राजा सैनी, पिरथी सिंह, अंकित पंवार, सनवर, शेर सिंह गुर्जर, मनोज, रविन्द्र चौधरी, विकास, मोनित चौधरी, राकेश, रजनीश, सुरज, सुभाष आदि शामिल रहे।
