मुजफ्फरनगर में दबंगों ने छात्रों के साथ बीच सड़क की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुजफ्फरनगर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दिनकरपुर में करीब एक सप्ताह पूर्व स्कूल जाते समय दो छात्रों, अनिक त्यागी और देव त्यागी, के साथ दबंगों ने सड़क पर मारपीट की। इस दौरान की गई गाली-गलौज और हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
पीड़ित परिवार ने थाना शाहपुर में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हताश होकर परिवार आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए और बताया कि प्रधान दबंग पार्वती के पक्ष में होने के कारण उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा और न्याय प्रणाली को लेकर चिंता और नाराजगी बढ़ा दी है।
देखें पूरा वीडियो...
