बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के अनूपशहर कस्बे में शुक्रवार को दिनदहाड़े सीबीआई अधिकारी बनकर आये चार बदमाशों ने एक घर में घुसकर तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बना लिया और नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, घटना सुबह लगभग 9.15 बजे कस्बा अनूपशहर निवासी शंकर भगवान अग्रवाल के आवास पर हुई। दो युवक स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताते हुए नोटिस तामील कराने के बहाने घर में दाखिल हुए। इसी दौरान उनके दो अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए।
चारों बदमाशों के चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने घर में मौजूद परिजनों को काबू में कर लिया और अलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपये नकद तथा लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में घर के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक दिखाई दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिए स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीमों को लगाया गया है। कुछ संदिग्ध लोकेशन भी प्राप्त हुई हैं, जिन पर कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए माल की बरामदगी शीघ्र किए जाने का दावा किया गया है।