सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर सलीम गिरफ्तार
सहारनपुर। सहारनपुर की देहात कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर सलीम उर्फ सगीर को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी फरार हो गया। सहारनपुर देहात कोतवाली पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर सलीम उर्फ सगीर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान सलीम उर्फ सगीर निवासी गांव पठलोकर थाना बेहट के रूप में हुई है। सलीम पर लूट, चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित करीब 20 से अधिक संगीन मुकदमें दर्ज हैं। वह कोतवाली देहात में दर्ज चोरी और हत्या के प्रयास के मामलों में वांछित था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, तीन जिंदा और दो खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल, मंदिर से चोरी किया गया घंटा और 5,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
