मनरेगा नाम बदलने के विवाद पर भड़के बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत, बोले— गांधी जी का नाम क्यों हटाया
मुजफ्फरनगर। मनरेगा का नाम बदलने को लेकर देश की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। इस विवाद पर अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने पर नाराजगी जताते हुए इसे गलत करार दिया है।
गौरतलब है कि मनरेगा का नाम बदलकर अब वीबी-जी राम जी करने का निर्णय लिया गया है और इसके विधेयक को लोकसभा की मंजूरी भी मिल चुकी है। इस फैसले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। अब किसान संगठन भी इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ गए हैं।
शुक्रवार को बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत किसी मामले को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने मनरेगा नाम बदलने के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार के इस फैसले को गलत बताया।
नरेश टिकैत के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि मनरेगा के नाम परिवर्तन का मुद्दा सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक और किसान संगठनों के बीच भी चर्चा का विषय बन चुका है।
देखें पूरा वीडियो...
