नोएडा। भारत विकास परिषद नोएडा का अधिष्ठापन समारोह एवं एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-51 में किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र गंगल, सचिव राम रतन शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, संयोजिका महिला सहभागिता कंचन गुप्ता ने नए कार्यकाल वर्ष 2025-26 के लिए शपथ ग्रहण किया।
मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉ महेश शर्मा रहे। नोएडा विधायक पंकज सिंह व अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। जबकि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित्त मंत्री महेश बाबू गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं अधिष्ठापन अधिकारी भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी पंकज जिंदल, अतुल वर्मा एवं कुलदीप गुप्ता ने संभाली। इस अवसर पर शाखा संरक्षक मधुसूदन दादू, प्रताप मेहता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।