मुजफ्फरनगर। पुलिस लाईन में मेरठ जोन मेरठ की 26वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 जुलाई तक चलेगी, जिसमें कलस्टर (महिला, पुरुष) (कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, बॉडी बिल्डिंग, कबड्डी, आर्म रेसलिंग पावर लिफ्टिंग) आदि खेलों में विभिन्न जनपदों के खिलाडिय़ों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी द्वारा किया। सर्वप्रथम पुलिस बैंड द्वारा धुन बजाकर डीआईजी का अभिवादन किया। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा डीआईजी को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा प्रतियोगिता हेतु उपस्थित समस्त खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को सदैव खेल भावना से ही खेलना चाहिए, हारने पर भी हताश नहीं होना चाहिए बल्कि लगातार प्रयास करने से निश्चित ही सफलता मिलती है। सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी गयीं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक मोहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।