Wednesday, May 7, 2025

देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा प्रारंभ

देहरादून। रामनगरी अयोध्या को देवभूमि देहरादून से जोड़ने के लिए उत्तराखंड रोडवेज ने देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा प्रारंभ कर दी है।

बुधवार को परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पहले दिन दून से मुरादाबाद तक की दो सवारियों ने यात्रा की। दून से अयोध्या का किराया 1054 रुपये रखा गया है। अभी बस की मैनुअली बुकिंग हो रही है। जल्द ही इस बस को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। आनलाइन होने के बाद यात्री घर बैठे फिर बस का टिकट बुक करवा सकेंगे।

आईएसबीटी में विधिवत पूजा अर्चना के बाद इस बस को रवाना किया गया। वही दून से अयोध्या के लिए यह पहली सीधी बस सेवा है। बस देहरादून से प्रात: 11: 30 बजे दून से चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी जबकि अयोध्या से यह तीन बजे दून के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह नौ बजे यहां पहुंचेगी।

 

दून से अयोध्या का सफर कुल 1504 किलोमीटर का है। भगवान राम की नगरी से देवभूमि को जोड़ने वाली इस यात्रा से श्रद्धालु सीधे अयोध्या पहुंच सकेंगे। परिवहन विभाग की यह पहल सराही जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय