Wednesday, May 8, 2024

शामली में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बालिकाओं को दिया गया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस के अवसर पर बालिकाओं को आपदा प्रबंधन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। वहीं बालक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी कार्यक्रम हुआ।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

मंगलवार को विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आप प्रबंधन प्रशिक्षण में फायरमैन लोकेंद्र व पप्पू राणा और प्रशिक्षक अजय शर्मा ने बालिकाओं को बताया गया कि आग लगने पर घबराएं नहीं। गैस के सिलेंडर को हमेशा खुली जगह पर रखें और स्लैब के नीचे ना रखें। काम करते ही रेगुलेटर बंद कर दे, लीकेज होने पर पानी के नीचे रखें। प्रशिक्षिका सुशीला ने बालिकाओं को प्रयोगात्मक क्रिया के द्वारा अग्नि से बचने के उपाय बताए।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने गुरु गोविंद सिंह के 21 से 27 दिसंबर तक हिंदू धर्म के लिए पूरे परिवार के बलिदान व उनके चारों पुत्रों के शौर्य प्रतिष्ठा का वर्णन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य संजीव कुमार, संदीप कुमार, अनीता मलिक, कविता गुप्ता, रवि कुमार, अमित कुमार, वंदना पुंडीर, नीलम पाल, सुरभि मित्र, दिव्या शर्मा, मोनिका बालियान, मोहित शर्मा, विकास कुमार, अमित नामदेव, कपिल वशिष्ठ, पंकज बंसल, राहुल गिरी, धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

उधर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीदी सप्ताह के अर्न्तगत गुरू गोविन्द सिंह के साहिबजादे, अजीत सिंह, जुझार सिंह, बाल वीर जोरावर सिंह व फतेहसिंह का बलिदान दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा व आचार्यों ने सरस्वती वन्दना एंव वीर शहीदों के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन से हुआ। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, संदीप कुमार, उपप्रधानाचार्य मलूकचंद, सुखचेन वालिया, सत्यपाल आर्य, आचार्य ब्रिजेश कुमार, नीटू कश्यप, मोहर सिंह, योगेन्द्र सैनी, अंकुर कुमार, अंकित भार्गव, पुष्पेन्द्र कुमार, अक्षय कुमार, मधुबन शर्मा आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय