मुजफ्फरनगर- जिले में जिला पंचायत में विपक्षी सदस्यों को बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विकास के काम ना देने और बुढ़ाना के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ उत्पीड़न का मामला विधानसभा में जोर-शोर से उठाया गया।
बुढ़ाना क्षेत्र के रालोद विधायक और राष्ट्रीय लोकदल के विधान मंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने यह मुद्दा आज विधानसभा में प्रमुखता से उठाया।
उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों में पूर्व विधायक के नाम की पट्टियां लगाई जा रही हैं और विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों को उनके क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कोई धनराशि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
श्री बालियान ने बुढ़ाना की ब्लाक प्रमुख पालो देवी का मामला उठाते हुए कहा कि उनके साथ उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है। जांच के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है और उनके कार्यालय के साथ भी तोड़फोड़ की गई है।
आपको बता दें कि कल बुढ़ाना की ब्लाक प्रमुख पालो देवी के कार्यालय और उनके शिलापट को कुछ लोगों द्वारा तोड़ दिया गया था जिसके बाद रालोद के नेताओं ने बुढ़ाना थाने में धरना शुरू कर दिया था।
आज यह मामला विधानसभा में गूंजने के बाद यह मामला क्या रूख लेगा इस पर सबकी नज़र रहेगी।