मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय महिला सम्मेलन ’तेजस्वनी’ समृद्धि शाखा के आतिथ्य में हर्षाेल्लास के साथ महिला शक्ति की सक्रिय सहभागिता के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छूता हुआ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर प्रांत से 210 से ज्यादा महिला दायित्वधारियों व सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
प्रांतीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ उत्तर मध्य रीजन – 1 के रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिस जी द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्चन के साथ किया गया, उन्होंने अपने संबोधन में सेवा व संस्कार के क्षेत्र में महिला सहभागिता की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, महिलाओं में आत्म अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, उनके नेतृत्व व सहयोग की क्षमता विकसित करने, गरीब वर्ग की बच्चियों को शिक्षित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को हमेशा कायम रखा है। तत्पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष आलोक भटनागर द्वारा अध्यक्षीय संबोधन के साथ कार्यक्रम की आवश्यकता को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर कैनरा बैंक की अधिकारी श्रीमती दीप्ती जैन द्वारा ई बैकिंग और साइबर क्राइम पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया तथा महिलाओं ने उनसे प्रश्न पूछकर समाधान प्राप्त किया। प्रांतीय चेयरमैन महिला एवं बाल संस्कार श्रीमती नीता दुबलिस द्वारा महिलाओं को भारत विकास परिषद में महिलाओं की सहभागिता पर उत्कृष्ट संबोधन दिया गया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मिस मैत्री रस्तोगी द्वारा महिला सशक्तिकरण पर संबोधन दिया गया उन्होंने बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता देखकर कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा करते हुए महिला सम्मेलन को आज की आवश्यकता बताया।
इस अवसर पर रीजनल संयुक्त महासचिव शरत चंद्रा द्वारा कार्यक्रम की सार्थकता पर उद्बबोधन किया गया। इसके बाद प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती नीलम शर्मा द्वारा शाखा महिला संयोजिकाओं की रिपोर्टिंग का संचालन किया गया। हस्तिनापुर प्रांत की सभी शाखा महिला संयोजिकाओं द्वारा सत्र 2022-23 में शाखा में किए गए कार्यकलापों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर शाखा महिला संयोजिकाओं को सम्मानित कराया गया। इस अवसर देवबंद की महिला शाखा मां बाला सुंदरी शाखा के दायित्वधारियों को उत्कृष्ठ सदस्यता वृद्धि एवम सफल कार्यकाल पर सम्मानित किया गया ।
प्रांतीय महिला सम्मेलन में क्षेत्रीय सचिव (सेवा) नरेश चंद्र गोयल जी और प्रांतीय दायितधारियों के उत्कृष्ठ मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन से ओतप्रोत संबोधन ऊर्जा का संचार कर शाखा और प्रांत को अपने उद्देश्यों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर समृद्धि शाखा के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का सशक्त व सुंदर संचालन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली उत्सव पर पारम्परिक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई, जिसकी भरपूर प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय वित्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि 210 से अधिक महिलाओं और परिषद परिवार के सम्मानित दायित्वधारी गण एवं अतिसम्मानित सदस्य गण ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक ई. एस. एन. बंसल, सुभाष चंद्र गुप्ता, परमकीर्ती शरण अग्रवाल, रामकुमार तायल, विकास रत्न कमल गोयल, लक्ष्मी कांत मित्तल, प्रा. उपाध्यक्ष नवीन सिंघल, हर्षवर्धन जैन, पंकज कंसल, प्रां. चेयरमैन श्रीमती माला चंद्रा, श्रीमती उमा भटनागर, श्रीमती मृदुला गोयल, श्रीमती श्रीमती शशी गौड, श्रीमती नीरा सिंघल, श्रीमती शकुंतला गुप्ता, श्रीमती अलका सिंह, जिला समन्वयक शशिकांत मित्तल, सह समन्वयक अतिन संगल समेत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।