सहारनपुर बेहट। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर पर तार बांधने से मना करने पर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे एवं तेजधार हथियार का खुलकर प्रयोग होने से दोनों पक्षों के एक महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं।
देर रात्रि बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रण्डौल में विद्युत ट्रांसफार्मर पर तार बांधने को लेकर मना करने पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और तेजधार हथियारों का प्रयोग खुलकर हुआ जिसमें एक पक्ष की ओर से कामेश पुत्र पवन शर्मा (30) व अंकुज पुत्र पवन शर्मा (28) वहीं दूसरे पक्ष के नरेश सैनी पुत्र वेदपाल(28), प्रमोद पुत्र वेदपाल(30), कंवरपाल पुत्र रतिराम (65) एवं कुसुम पत्नी वेदपाल(66) घायल हो गए।
झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट पर भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया हैं।
घटना के संबंध में जब पुलिस से जानकारी ली तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि झगड़े की सूचना मिली थी सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं। अभी तक किसी भी पक्ष की कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर आने पर ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।