Monday, April 21, 2025

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में जिला बदर बदमाश घायल

नोएडा । थाना ईकोटेक -प्रथम पुलिस ने  एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। उक्त बदमाश पर हत्या ,हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।

 अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना ईकोटेक -प्रथम पुलिस सिरसा गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक हरियाणा नंबर की कर आती हुई दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया गया ,तो कार चालक ने कार को नहीं रोका, और तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए वहां से भागा। कार अनियंत्रित होकर कर एक पेड़ से टकरा गई। उन्होंने बताया कि  कार से उतरकर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चलाई।
 उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान टिंकू पुत्र धर्मपाल निवासी मोहल्ला मॉडल पूरिया कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई है।  उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश को पुलिस आयुक्त द्वारा जिला बदर किया गया था। इसके खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट, गैंगस्टर एक्ट सहित करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। यह शातिर बदमाश है।
यह भी पढ़ें :  नोएडा में शहीदों को नमन कर अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ, जागरूकता रैली निकाली
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय