Saturday, November 23, 2024

मेरठ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा बच्चो के टीकाकरण में आने वाली समस्याओ का संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने आशा के पदो पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने व प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये।
बैठक में आशा के पदों की संख्या, वैक्सीनेशन, ई-कवच पोर्टल पर डाटा फीडिंग, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, ई-संजीवनी के अंतर्गत ओपीडी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सीएचसी एवं पीएचसी पर डिलीवरी, कोल्ड चैन प्वाइंट, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, जन्म मृत्यु रिपोर्ट, ई-रूपी वाउचर, रोगी कल्याण समिति व्यय रिपोर्ट, एफआरयू की क्रियाशीलता, दवाओं एवं स्वास्थ्य उपकरण की उपलब्धता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम/रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने जनकल्याण योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय