मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज तहसील सदर के विकासखंड सदर के ग्राम बहादुरपुर में बने वृहद गौ संरक्षण केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।
कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को वृहद गौ संरक्षण केंद्र के केयरटेकर भूसा गोदाम से भूसा गायों को डालते मिला। जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी ने अवगत कराया वृहद गौ संरक्षण केंद्र में चार सेट बनी है जिनमे 249 गाय संरक्षित
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दर्जनों नेताओं ने दिए इस्तीफे
है। जिलाधिकारी ने केयरटेकर से भूसा हरा चारा पीने के पानी आदि की जानकारी ली जिस पर केयरटेकर ने अवगत कराया कि भूसा,हरा चारा,पानी पूर्ण व्यवस्था है, आज बारिश होने के कारण हरा चारा नहीं आ पाया। तीन गाय बीमार
‘आयुष्मान कार्ड योजना’ से कैंसर का इलाज, मरीज ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
चल रही है,गायों का स्वास्थ्य चेकअप के लिए डॉक्टर दो या तीन दिन में आते हैं, आज आए थे गायों को चेक करके चले गए ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गायों को समय से भूसा के साथ-साथ हरा चारा भी अवश्य दिया जाए। खंड विकास अधिकारी द्वारा एक माह पहले निरीक्षण किया गया था। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि गौं
रोहाना चीनी मिल में पकडी गई घटतौली, रात में हुआ हंगामा, तीन घंटे रहा मिल बंद
संरक्षण केंद्र का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। गायों का स्वास्थ्य परीक्षण भी समय-समय पर किया जाए यदि कोई गाय बीमार हो उसे दवा समय पर दी जाए। भूसा व हरा चारा की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जाए।
गायों को ठंड से बचाव हेतु त्रिपाल से ढक कर रखा जाए और बच्चे को अलग सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए।
चीफ जस्टिस के आवास पर तोड़ दिया गया पुराना मंदिर, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से की गई शिकायत
जिलाधिकारी ने केयरटेकर से मानदेय मिलने जानकारी की, जिस पर केयरटेकर ने अवगत कराया कि मानदेय समय से मिल रहा है। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा व संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।