सहारनपुर। हरियाणा और उत्तराखंड की सीमाओं से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में विकास की अपार संभावनाएं हैं। सहारनपुर एनसीआर में शामिल नहीं है और पिछले दस वर्षों में यहां का औद्योगिक विकास अवरूद्ध है। ऐसी सूरत में यहां पर औद्योगिक विकास को गति देने का काम फिर से शुरू किया जाएगा। दिल्ली आईआईटी के टापर रहे और आईएस में भी ऊंची रैकिंग पाने वाले जिलाधिकारी मनीष बंसल ने इस संवाददाता से खास बातचीत में कहा कि वह सहारनपुर में विकास कार्यों को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में बताया कि औद्योगिक विकास के लिए वह बुनियादी ढांचे को विकसित कराएंगे और उद्यमियों को अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए तमाम सुविधाओं से संपन्न औद्योगिक स्थान उपलब्ध कराएंगे। पिलखनी में 97 एकड़ भूमि इसके लिए चिन्हित की गई है। जहां पांच किसानों से वार्ता जारी है।
उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहायता करेगा और इस औद्योगिक स्थान पर सड़क, नालियां, आंतरिक बिजली, पार्क, स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं उद्यमियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। पिछले दिनों करीब 250 उद्यमियों ने निवेश करने के समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे। उनमें से 130 पर काम शुरू हो गया है। डीएम मनीष ने कहा कि जून में जब उन्होंने यहां कार्यभार संभाला तो बस अड्डा ना होने की समस्या उनके सामने आई। इस पर तेजी से काम शुरू हुआ। अब बस अड्डे के लिए जमीन तय हो गई है। दो साल के भीतर सुविधा संपन्न बड़ा बस अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
उन्होंने कहा कि सहारनपुर में हार्टीकल्चर की बहुत संभावनाएं हैं। उनका प्रयास रहेगा कि यहां के विश्व प्रसिद्ध आम की प्रजातियों को जीआई-टैग दिलाया जाए इससे यहां के आम और दूसरे खास फलों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे दामों पर निर्यात किया जाएगा। जिससे किसानों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर नगर में ढमोला, पांवधोई नदियां बहती हैं। उनका प्रयास रहेगा कि वह अहमदाबाद के साबरमती रीवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इससे नगर का सौंदर्यकरण आकर्षण बढ़ेगा।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
डीएम मनीष बंसल ने कहा कि देवबंद में मुख्य मार्ग पर वन विभाग की बहुत बड़ी जमीन प्रशासन को मिलने वाली है। जिसकी लीज वर्षों पहले खत्म हो चुकी है। उस जमीन पर देवबंद तहसील के कार्यालयों, भवनों का निर्माण कराया जाएगा और देवबंद में राजकीय बस अड्डे को भी विकसित किया जाएगा। इसी तरह का काम नकुड़ में हम करने जा रहे हैं। जहां बस अड्डे के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध हो रही है। पालिकाध्यक्ष भी इसमें सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सरसावा में हवाई यात्राएं शुरू हो गई हैं। लोक निर्माण मंत्री बृजेश रावत वहां से लखनऊ, प्रयागराज, आगरा और वाराणसी के लिए हवाई उड़ाने शुरू कराने की कोशिशों में लगे हैं।