मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर और कलरपुर के जंगलों में गोवर्धन पूजा के दिन कई गौवंशों के अवशेष मिलने से हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया है। यह मामला हिंदू आस्था पर गहरी चोट माना जा रहा है, क्योंकि गोवर्धन पूजा के दिन गौवंशों की निर्मम हत्या और अवशेषों का मिलना एक संवेदनशील मुद्दा बन गया है।
स्थानीय ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर भारी विरोध जताया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और गौवंशों के अवशेषों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे स्वयं इस मामले को संभालेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और पुलिस की दो टीमें गठित की गईं, जो इस मामले की जांच में लगाई जाएंगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।