शामली। जनपद के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में अपने कार्यालय में शुगर मिल के अधिकारियों सुशील खोकर जीएम तथा गन्ना विभाग के जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह व सीओ सिटी बिजेंद्र भड़ाना तथा ट्रेफिक इंस्पेक्टर संजय राणा व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग व नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल आदि के साथ गन्ने के कारण लगने वाले जाम की समस्या के समाधान हेतु बैठक ली और इसके समाधान हेतु विचार विमर्श कर अधिकारियों को जाम की समस्या समाप्त करने के आदेश दिये।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली से बुढ़ाना रोड , वीवी कॉलेज रोड, सुभाष चौक, शिव मूर्ति, धीमान पुरा मिल रोड आदि बाजारों में लगातार कई कई दिन तक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण जाम लगा रहता है, जिससे व्यापारियों की व्यापार चौपट हो रहे हैं, साथ ही गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉलिया इस तरह खड़ी होती है, कि कोई भी पैदल यात्री एक साइड से दूसरी औरनहीं जा सकता उधर छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा पाती तथा महिलाओं का बाजारों में आकर खरीदारी करना दुर्लभ हो गया है। साथ ही मरीजों का अस्पताल में डॉक्टर के पास जाने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव रखे साथ ही शुगर मिल से गिरने वाली छाई समस्या के समाधान की मांग की, इस अवसर पर तय किया गया, कि अधिक से अधिक प्रयास करके गन्ने के कारण लगने वाले जाम से सभी समस्याओं का समाधान किया जाए और आने वाले सीजन में शुगर मिल शुरू होने से पहले शुगर मिल अधिकारियों, पुलिस प्रशासन व व्यापार मंडल के साथ एक बैठक कर सभी समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया जाएगा, ताकि नगर में बाजारों के बीच में गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉलियो से जाम ना लग सके।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने शुगर मिल अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में गन्ने की ट्रेक्टर ट्रॉलियां से लगने वाले जाम की समस्या का समाधान कराया जाए। बैठक में मुख्य सुनील खोकर जी.एम शुगर मिल, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ,सीओ सिटी ट्रैफिक विजेंद्र बढ़ाना, टीआई संजय राणा, व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग, नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, प्रदीप सिंघल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।