मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र में महाराणा प्रताप की निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान पुलिस पर हुए हमले के मामले में बुधवार एसएसपी के सख्त आदेश के बाद थाना गोवर्धन पुलिस ने चार नामजदों सहित 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब हमला करने वालों की तलाश में जुटी। आज पूरे दिन पुलिस बल तैनात रहा। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल मौके पर शांति है।
गौरतलब हो कि गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग में स्थित आन्यौर गांव में मंगलवार की देर शाम बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस शोभायात्रा का आयोजन पहली बार किया गया। शोभायात्रा निकालने की किसी ने सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अलाउंस कर शोभायात्रा में चल रहे लोगों को वापस जाने को कहा। इस पर कुछ लोग वापस हो लिए। इसी दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
इस हमले में एसआई सुधीर मलिक सहित 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं, पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस पर हमले के मामले में गोवर्धन थाना प्रभारी ओम हरी वाजपेय ने थाना पर 4 नामजद सहित 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। दर्ज एफआईआर में थाना प्रभारी ने लिखा है कि गांव में बिना अनुमति के शोभायात्रा निकल रही थी। इस पर जब अनुमति मांगी तो भूरा पहलवान,पिंटू,विकास,माधव व 40 से 50 अज्ञात लोग गाली गलौज करने लगे। इसका जब पुलिस ने विरोध किया तो सभी ने ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। बुधवार गोवर्धन पुलिस ने 147, 149, 188, 352, 504, 332, 353, 333, 336, 307, 506, 477 व आपराधिक कानून अधिनियम 7 में मुकद्दमा दर्ज कर लिया।