मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन सर्व के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने चोरी की गाड़ी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आज थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर वाहन चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी बुलेरो गाडी बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बीती शाम जगमेश्वर पुत्र महावीर सिंह निवासी शाहबूद्दीनपुर रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाईन पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि सागर पल्प एण्ड पेपर मिल लि0 ग्राम मुण्डैर रुडकी, हरिद्वार की बुलेरो गाडी (यूके 17 बी 2627) जो 12.02.2024 की शाम संगम होटल के समाने रुडकी रोड पर खडी थी उसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से तस्दीक किया गया तो भारतीय किसान यूनियन सर्व ग्रुप के जिलाध्यक्ष सुमित धनगर की तस्दीक होने पर सघन चेकिंग करायी गयी। चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुमित धनगर को चोरी की बुलेरो गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम पता सुमित धनगर पुत्र सतपाल निवासी बिजली घर के सामने उत्तरी रामपुरी बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त सुमित धनगर द्वारा बताया गया कि वह भारतीय किसान यूनियन सर्व का जिला अध्यक्ष है। सोमवार की शाम को संगम होटल के पास से उसी ने बुलेरो गाडी चोरी की थी तथा गाडी की पहचान छिपाने के लिए गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट क्क 12 ्रस् 0851 तैयार कराकर लगा दी थी। पुलिस व अन्य विभाग की चेकिंग व रोकटोक से बचने के लिए गाडी के आगे व पीछे दोनों शीशों पर भारतीय किसान यूनियन सर्व के स्टीकर व बोनट पर राजनैतिक पार्टी का झंडा लगा दिया था।