शामली। शहर के वीवी इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवकों को जल संरक्षण, तालाबों, नदियों के रख रखाव के प्रति जागरूक किया।
गुरूवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में आयोजित शिविर का शुभारंभ सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने किया। उन्होने कहा कि आप सब अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ आयु काल में है और आप सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए।
उन्होने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण, नदियों, तालाबों की देखभाल के बारे में जानकारियां दी। इसके अतिरिक् उनके द्वारा अनेकों कविताओं के माध्यम से शिविर प्रतिभागियों को प्रेरणा प्रदान की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने कहा कि युवा राष्ट्रीय धरोहर हैं तथा ऐसे कार्यक्रम आयोजन को छात्र छात्राओं को सीखने के लिए उपयोग करना चाहिए। प्रधानाचार्य एसके आर्य और डा. मनोज शर्मा ने छात्र छात्राओं को छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को बताया।
शिविर के दूसरे सत्र का शुभारंभ योगाचार्य डा. कुमुद शर्मा के द्वारा योग के महत्व और आवश्यकता को बताया। इस अवसर पर गुरदास सिंह, नरेंद्र शर्मा, संजीव शर्मा, आशु नामदेव उपस्थित रहे।