Tuesday, May 21, 2024

आयुक्त मेरठ मण्डल की अध्यक्षता में हुई मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक 

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
मेरठ। आज आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा, अपर नगर आयुक्त, अधिशासी अभयंता, नगर निगम, मुख्य अभियंता, विद्युत, उप श्रमायुक्त, मेरठ, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर, सब रजिस्टर-3, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मेरठ, अग्निशमन अधिकारी, मेरठ, सहायक विपणन अधिकारी, कृषि एवं विदेश व्यापार, मेरठ तथा अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, चैम्बर ऑफ कॉमर्स रोडवेज मेरठ एवं उद्योग बंधु समिति के अन्य मण्डल / जनपद के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन श्री दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग मेरठ द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा आयुक्त उपस्थित अधिकारियों तथा उद्यमियों का स्वागत किया गया। बैठक में एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मण्डल में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने हेतु अध्यक्ष द्वारा उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा को निर्देश दिये गये कि औद्योगिक क्षेत्र हेतु भूमि के संबंध में उपजिलाधिकारी के साथ बैठक कर उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन करते हुए औद्योगिक एसोसिएशन को तद्नुसार अवगत कराये।
मैसर्स मनोहरलाल हीरालाल के ओपन एक्सस सुविधा संबंधी प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण इस स्तर से निक्षेपित करने के निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा उपस्थित सहायक नगर आयुक्त को आगामी सप्ताह में नगर आयुक्त के साथ दिल्ली रोड स्थित मुख्य नाले व सड़कों के निरीक्षण के निर्देश दिये गये।
आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियो को उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश देते हुए बैठक समाप्त की गई।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय