मेरठ। ईद-उल-जुहा पर खुले में कुर्बानी पर रोक है। अवशेष भी खुले में नहीं फेंके जाएंगे। नमाज भी ईदगाह के अंदर होगी, जिससे मार्ग और आवाजाही बाधित न हो। इस मामले को लेकर डीएम-एसएसपी की धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक में ये स्पष्ट कर दिया गया है। अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ेगा तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
रिजर्व पुलिस लाइन के हॉल में जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की मौजूदगी में ईद-उल-जुहा, मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई।