नोएडा। नोएडा के सेक्टर 12 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला द्वारा ऑनलाइन मंगाई गई आइसक्रीम में कनखजूरा निकला। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। दीपा नाम की महिला ने अपने बच्चों के लिए ब्लैंकेट से ऑनलाइन अमूल की आइसक्रीम मंगाई थी।
दीपा ने बताया कि जैसे ही उसने आइसक्रीम का डिब्बा खोला, उसमें से काला कनखजूरा निकला। इसकी जानकारी उन्होंने ब्लैंकेट को दी। दीपा ने कहा कि ब्लैंकेट ने हमारा 195 रुपये रिफंड कर दिया। ब्लैंकेट की ओर से कहा गया है कि उन्होंने अमूल को मेल कर दिया है।
उनकी तरफ से फोन या मैसेज जरूर आएगा, लेकिन अमूल की तरफ से न फोन आया न ही मैसेज। अभी तक मैं इंतजार कर रही हूं, अगर अमूल की तरफ से मुझसे संपर्क नहीं किया गया, तो मैं इसकी शिकायत प्रशासन से करूंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही होने पर जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।