मेरठ। मेरठ के गंगानगर-2 बिजलीघर का ट्रांसफार्मर फुंकने और बिजली आपूर्ति लंबे समय तक बाधित रहने के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पहली कार्रवाई जेई राहुल सिसौदिया पर हुई। उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि गंगानगर में ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद हुए बिजली संकट में एक्सईएन और एसडीओ की लापरवाही सामने आ रही है। अधीक्षण अभियंता शहर राजेंद्र बहादुर कल रात में मौके पर पहुंच गए थे। नया ट्रांसफार्मर आ गया था लेकिन कोई कर्मचारी नहीं था। उन्हें एक्सईएन, एसडीओ, जेई गायब मिले थे। मोबाइल नंबर स्विच ऑफ थे।
एक्सईएन और एसडीओ के मोबाइल स्विच ऑफ होने की शिकायत लोगों ने भी की थी। माना जा रहा है कि आज ऊर्जा भवन से अधिशासी अभियंता और एसडीओ पर भी विभागीय कार्रवाई हो सकती है।