नोएडा। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा राष्ट्रीय संस्थापक नरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में 19 अक्टूबर को गुर्जर प्रतिहार वंश शासकों द्वारा निर्मित बटेश्वर मंदिर मुरैना मध्य प्रदेश को संरक्षण संवर्धन एवं विशाल धरोहर स्थल घोषित करने की मांग को लेकर गुर्जर समाज के साथ सभी धार्मिक संगठनों के द्वारा जंतर मंतर दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने बताया कि बटेश्वर मंदिर मुरैना मध्य प्रदेश में गुर्जर प्रतिहार वंश शासकों द्वारा निर्मित 200 मंदिरों की बहुत बड़ी श्रृंखला है। जिनमें से 80 मंदिरों का निर्माण पद्मश्री केके मोहम्मद पुरातत्व विभाग अधिकारी के अथक प्रयासों से पुनः निर्माण करा दिया गया है। लेकिन शेष 120 मंदिर अभी भी खंडहर हैं। जिनका पुनः निर्माण कराने का किसी भी सरकार ने प्रयास नहीं किया है। इन शेष खंडहर मंदिरों को संरक्षण, संवर्धन एवं विश्व धरोहर स्थल घोषित करने के लिए अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा संस्कृति व पर्यटन मंत्रीयों से भी कई बार मिले, लेकिन उन्होंने भी कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा इन मंदिरों को संरक्षण, संवर्धन एवं विश्व धरोहर स्थल घोषित करने की मांग को लेकर 19 अक्तूबर को जंतर मंतर दिल्ली में शांति पूर्वक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।