Tuesday, April 22, 2025

सहारनपुर में ट्रेनों में लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार 

सहारनपुर। राजकीय रेलवे पुलिस ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन से हिस्ट्रीशीटर समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार तीनों आरोपी ट्रेनों में महिलाओं से लूटपाट करते थे। तीनों आरोपी शामली के निवासी हैं।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

जीआरपी सीओ श्वेता ओझा ने लूटपाट के इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इस गिरोह के सदस्य मेले आदि में जाने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे। त्योहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चल रहा है। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर तीन युवक संदिग्ध नजर आए।  पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

गिरफ्तार तीनों आरोपियों रविंद्र पुत्र सुरेश, पोनी उर्फ पवन पुत्र पदम सिंह और चमन पुत्र बृजपाल निवासी गढी श्याम थाना कांधला जिला शामली ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह महिलाओं से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। अभी हाल ही में 16 अक्टूबर को ट्रेन में चढ़ते समय महिला यात्री से चेन स्नैचिंग की थी। इसके अलावा अगस्त और सितंबर माह में कई वारदात को अंजाम दिया था।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

श्वेता ने बताया कि रविंद्र हिस्ट्रीशीटर है। उस पर सात आरोप, चमन पर चार और पोनी पर दो मुकदमे दर्ज है। आरोपियों ने रेलवे स्टेशन पर मोबाइल व बैग चोरी करना भी स्वीकार किया है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर के अभिषेक सैनी ने थाईलैंड विश्व कप में जीते दो पदक, शाहपुर कस्बे में हुआ भव्य स्वागत
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय