शामली। शासनासदेश पर सोमवार को जिलेभर के धार्मिक स्थलों से अवैध अवैध लाउडस्पीकर हटवाते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। इस दौरान मंदिर-मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि को सीमित रखने की हिदायत दी गई।
सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा जिलेभर में धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि तेज होने पर अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के नेतृत्व में जनपद शामली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है।
एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी श्याम सिंह, क्षेत्राधिकारी थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर तथा सभी थाना प्रभारियों द्वारा धार्मिक स्थलों सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरो को चैक किया गया।
शासन द्वारा निर्गत निर्देशो को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर लाउडस्पीकरो की आवाज कम करायी गयी व अवैध लगे लाउडस्पीकरो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी। पुलिस ने मंदिर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि को सीमित रखने की हिदायत दी है।