Sunday, December 22, 2024

परीक्षा को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराएं सम्पन्न :- डीएम दिनेश चंद्र

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 11 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने कहा कि सभी जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, संबधित अधिकारीगण, केन्द्र पर्यवेक्षक निर्धारित प्रक्रियानुसार परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगन, सजगता, आत्मानुशासन एवं समयबद्धता से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा को पूर्व परीक्षाओं की भांति पूरी पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न करायी जाये। इसकी संवेदनशीलता, शुचिता एवं पारदर्शिता किसी भी स्तर पर भंग न हो, यदि कोई भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।
डीएम डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। जनपद में काफी संख्या में अभ्यर्थियों का मूवमेंट होगा। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसलिये अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने परीक्षा में महिला अभ्यर्थी भी शामिल होंगी, उनकी सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाए एवं उनके बैग इत्यादि रखवाने की उचित व्यवस्था की जाए। समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा जनपद में 46 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी जिसमें 21378 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में पूर्वान्ह 09ः30 से 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 से 03ः30 बजे तक होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित जोनल, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी कमी ना रहे। इसके साथ ही कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दिनांकों को प्रथम एवं द्वितीय पाली हेतु प्रातः 06ः00 बजे से परीक्षा केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आयोग के अनुदेशों के अनुरूप परीक्षा के दिन समस्त अपेक्षित कार्यवाही समय पर सम्पादित करेंगे।
परीक्षा के लिए निर्धारित केन्द्र
एसडी इण्टर कालेज चकरोता रोड, बीडी बाजोरिया इण्टर कालेज नियर बस स्टैण्ड बेहट रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल रसूलपुर, महाराज सिंह कालेज चकरोता रोड, जेवी जैन इण्टर कालेज मातागढ कलसिया रोड, स्टार पेपर मिल्स सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज बाबा लाल दास रोड, राजकीय इण्टर कालेज नेहरू मार्केट, राजकीय कन्या इण्टर कालेज चकरोता रोड, आर्य कन्या इण्टर कालेज मटिया महल खालापार नियर दालमण्डी पुल, केसीसीपी आर्य कन्या इण्टर कालेज कोर्ट रोड नारायणपुरी मंदिर गिल कालोनी सहारनपुर, बीएचएस इण्टर कालेज मिशन कम्पाउण्ड, आर0सी0 पब्लिक इण्टर कालेज पेपर मिल रोड गली नंबर 2 हिम्मत नगर, एसएएम इण्टर कालेज देहरादून रोड नियर घण्टाघर, गुरू नानक गर्ल्स इण्टर कालेज गांधी पार्क, गुरू नानक इण्टर कालेज अम्बाला रोड, इण्डस्ट्रीयल मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज आतिश बाजान कम्बोह का पुल, जेबीएस हिन्दू कन्या इण्टर कालेजर रायवाला, मुन्नालाल एण्ड जे0एन0के0जी0 कालेज चिलकाना रोड, इस्लामिया इण्टर कालेज ईदगाह रोड नियर ईदगाह चौक, एलपाईन पब्लिक स्कूल चिलकाना रोड, अभिनव इण्टर कालेज बालपुर हलालपुर चिलकाना रोड, लार्ड महावीरा ऐकेडमी चिलकाना, सेंट मेरीज स्कूल चिलकाना रोड हलालपुर, डीडीएम इण्टर कालेज दमकडी चिलकाना रोड, जे0वी0जैन कालेज ब्लॉक ए एवं बी प्रदूमन नगर, गौरी शंकर इन्द्रापाल सिंह इण्टर कालेज हसनपुर पुलिस चौकी दिल्ली रोड, दयावती मॉर्डन इण्टर कालेज मदन इन्क्लेव कालौनी मल्हीपुर रोड, एस0आर0 डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल सोनिया विहार मल्हीपुर रोड, महर्षि दयानन्द एग्लों वैदिक इण्टर कालेज गौरव विहार मल्हीपुर रोड, सनसाईन इण्टर कालेज नवादा रोड, अमर शहीद मैमोरियल कन्या इण्टर कालेज मानकमऊ गंगोह रोड, वीर सुभाष मैमोरियल इण्टर कालेज मानकमऊ गंगोह रोड, महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलेज नवीन नगर, कुशवाह आर्मी पब्लिक स्कूल 9 किमी0 मनानी दिल्ली रोड, जया पब्लिक इण्टर कालेज जनक नगर सपना टाकिज के सामने, आशा मॉर्डन इण्टरनेशनल स्कूल 3.5 किमी जनता रोड, खालसा पब्लिक स्कूल सडक दूधली देहरादून रोड, ज्ञानकलश इण्टरनेशनल स्कूल अम्बाला रोड पी0 एण्ड टी0 सेन्टर के सामने, के0एल0जी0 पब्लिक स्कूल अम्बाला रोड नल्हेडा बक्काल निकट सागर रतना, डी0सी0जैन इण्टर कॉलेज सरसावा अम्बाला रोड, सावित्रीबाई फूले राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून रोड कुम्हारहेडा, सियाराम इण्टर कालेज दिनारपुर गागलहेडी, पी0जी0पायस इण्टर कालेज गागलहेडी मुजफ्फरनगर रोड, एच0बी 0एच0 इण्टर कालेज गागलहेडी देहरादून रोड। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। परीक्षा केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। कक्ष निरीक्षकों की अच्छी तरह से ब्रीफिंग और ट्रेनिंग करा दी जाये।
मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र पर्यवेक्षक सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय