गाजियाबाद। मोदीनगर शुगर मिल पर किसानों का गन्ना भुगतान बकाया होने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। मोदीनगर चीनी मिल पर किसानों का 104 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। इसको लेकर जिलाधिकारी गाजियाबाद ने पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की।
डीएम ने समीक्षा में पाया कि, मोदीनगर चीनी मिल की कुल देय राशि 316.48 करोड रू. के सापेक्ष अब तक 211.76 करोड रुपये का भुगतान हो पाया है। जो कुल देय राशि का लगभग 66.91 प्रतिशत ही है। इस स्थिति पर डीएम गाजियाबाद ने नाराजगी जताई है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी शेष 104.72 करोड रुपये का भुगतान करने के सम्बन्ध में जल्द से जल्द जानकारी दें। उन्होंने मिल के प्रबन्धक से कहा कि वो ये बताए कि बकाया भुगतान कब तक हो सकता है। प्रबन्धक (कामर्शियल), चीनी मिल मोदीनगर ने बताया कि चीनी मिल के पास लगभग 23 करोड़ रुपये का चीनी एवं शीरे आदि का स्टाक है। टैगिंग आदेशानुसार उपरोक्त स्टाक के मूल्य की 85 प्रतिशत धनराशि लगभग 19.55 करोड रुपये है। जिसका भुगतान शीघ्र कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा अध्यासी, चीनी मिल मोदीनगर को पेराई सत्र 2023-24 के अवशेष गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान आगामी पेराई सत्र 2024-25 से शुरू होने पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर चीनी मिल प्रबन्ध तंत्र द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नही किया जाता तो चीनी मिल प्रबन्ध तंत्र के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में प्रदीप कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, गाजियाबाद, सुरेश शर्मा प्रबन्धक (कामर्शियल) एवं श्री डीडी कौशिक लाईजन अफसर उपस्थित रहें।