मेरठ। जिलाधिकारी ने योग अभ्यान शिविर लगाए जाने के लिए समिति के सदस्यों के साथ बैठक की है।
बता दें कि शासन निर्देशों के अनुसार जनपद में आम लोगों के स्वस्थ एवं उसके स्वास्थ्य को उत्तम रखने के उद्देश्य नगर विकास तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के स्वामित्व वाले पार्क में योग अभ्यास शिविर लगाए जाने की तैयारी चल रही है। इसी के लिए जनपद स्तर पर गठित समिति सदस्यों के साथ जिला अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में एनआइसी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 रेनू को निर्देशित किया गया कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन एव एवं नगर निगम से नगर निगम नगर पालिका एवं नगर पंचायत में योग शिविर हेतु पार्कों की सूची प्राप्त की जाए।
उन्होंने कहा कि सूची के अनुरूप चिन्हित किए गए पार्कों में मूलभूत सुविधाएं नगर निगम एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे कि आम जनमानस योगाभ्यास शिविर व आयुष परामर्श चिकित्सा जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।