Tuesday, April 29, 2025

शामली में डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

 

 

[irp cats=”24”]

शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट सभागार में शासनादेश के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जहां जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने जिलाधिकारी को तमाम तरह की समस्याओं से अवगत कराया। जहाँ जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। किसान दिवस के दौरान गन्ना भुगतान का मुद्दा जोरों पर रहा।

 

मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन

 

आपको बता दें कि गुरुवार को शामली के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद चौहान की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जहां किसान दिवस में जिले के विभिन्न गांव और कस्बो के सैकड़ो किसानो ने हिस्सा लिया। इस दौरान किसानों ने जिलाधिकारी को किसानो की जवळन्त समस्याओं जैसे गन्ना भुगतान, किसानों पर विद्युत विभाग के मनमानी, आवारा पशु, जमीन मसले आदि समस्याओं से अवगत कराया।

 

मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

 

जिलाधिकारी ने बारी -बारी कर सभी किसानों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उक्त समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को किसानो की समस्याओं का जल्द समाधान कराए जाने हेतु निर्देश दिए। किसान दिवस में आए किसानो का कहना है कि मौजूदा समय में उन्हें गन्ना भुगतान और छुट्टा पशुओं की समस्या सबसे गंभीर है। क्युकी गन्ना भुगतान न मिलने के कारण किसान को आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है वही इस तंगी के दौर में छुट्टा पशु किसानो की फसलों को खराब कर देते है। जिसके चलते किसानो को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा भी किसानो की बहुत सी समस्याएं है। जो जिला अधिकारी के समक्ष रखी गई है। और जिला अधिकारी ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है।

 

मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया

 

वही किसान नेता कुलदीप पवार का कहना है कि जिलाधिकारी को किसानो की तमाम प्रकार की समस्याओं कों बताया है। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा समाधान का आश्वासन दिया गया है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय